Connect with us

Uncategorized

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से की गढ़वाल के लोगों के लिए ये मांग….

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि लखनऊ से देहरादून को जोड़ने वाली 22545/ 22546 लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का नजीबाबाद में भी एक स्टॉपेज निर्धारित किया जाए।

संयुक्त उत्तर प्रदेश के समय से लखनऊ राजधानी होने कारण लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद आदि शहरों में भारी संख्या में उत्तराखंड के लोग निवास करते हैं और निरंतर इन शहरों में उनका निरंतर आवागमन बना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सचिवालय में देवता प्रकरण: रिकवरी से बचने के लिए रचा गया था प्रपंच..? ख़बर नवीस की भूमिका पर भी सवाल ……

वंदे भारत ट्रेन देहरादून – लखनऊ के बीच में बहुत सुगम यात्रा का उपहार पीएम मोदी द्वारा उत्तराखंड को प्रदान किया गया है।

रेल मंत्री से अनुरोध किया कि अभी तक यह ट्रेन लखनऊ से चलकर बरेली मुरादाबाद और हरिद्वार में ही रूकती है, जबकि मुरादाबाद और हरिद्वार के बीच में 166 किलोमीटर की दूरी के बीच कोई भी स्टॉपेज नहीं है। गढ़वाल के लोगों की सुविधा को देखते हुए नजीबाबाद में अगर एक स्टॉपेज बनता है तो गढ़वाल के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सुविधा और सुगम यात्रा का साधन बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों पर धर्मरक्षक धामी का बड़ा एक्शन, मात्र 15 दिनों में 52 सील

Ad

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page