अल्मोड़ा
अल्मोड़ा भिकियासैंण में भयंकर बस दुर्घटना, 7 की मौत-12 घायल…सीएम धामी ने दिए एयरलिफ्ट के निर्देश
अल्मोड़ा के भिकयासैण में हुई बस दुर्घटना के संबंध में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बस भिकियासैंण से रामनगर की ओर जा रही थी। वहीं बस में कुल 19 लोग सवार थे जिनमें से 7 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि 12 व्यक्ति घायल हैं। वहीं घटना के उपरांत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकयासैन तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। राहत एवं बचाव कार्य हेतु राजस्व की टीम के साथ थाना भिकयासैन,थाना भतरोंज़ख़ान , फायर स्टेशन रानीखेत की टीम घटना स्थल पर मौजूद हैं। वहीं जिलाधिकारी अल्मोड़ा स्वयं राहत एवं बचाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। वहीं इस सड़क हादसे के बाद तत्काल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और गंभीर रूप से घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रकट किया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री धामी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल सभी यात्रियों को त्वरित एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस पूरे प्रकरण की लगातार निगरानी कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।






