उत्तराखंड
राजधानी दून में सफाई की ड्रोन मॉनिटरिंग शुरू, फिर भी सफाई व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
राजधानी देहरादून में नगर निगम ने शहर में साफ-सफाई और सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। दरअसल, राजधानी देहरादून में निगम ने सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए इस बार ड्रोन तकनीक की बांह थामी है, इस योजना को लेकर देहरादून नगर निगम दावा कर रहा है कि इस तकनीक के माध्यम से शहर के 15 पायलट वार्डों और कूड़ा डंपिंग पॉइंट्स की रियल टाइम मॉनिटरिंग करी जा सकेगी। परंतु धरातलीय स्थिति इसके कुछ उलट है, शहर के कई मुख्य इलाकों की स्थिति अभी भी कूड़ेदान जैसी बरकरार है। बार-बार कूड़ा उठान में अनियमितता और जगह-जगह गंदगी की शिकायतें लगातार जारी हैं और अब देहरादून नगर निगम द्वारा अपनाई गई इस नई तकनीक पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं देहरादून नगर निगम का कहना है कि शहर में इस ड्रोन तकनीक के माध्यम से जो मॉनिटरिंग करी जा रही है उसमे यदि किसी भी प्रकार का कार्रवाई के काबिल डाटा मिलता है तो उसपर तुरंत कार्रवाई करी जाएगी। मगर समस्या यह है कि धरातलीय स्थिति में सुधार अभी तक नहीं आ पाया है, लिहाजा माना जा रहा है कि जब तक जमीनी स्तर पर सफाई की स्थिति वास्तविक तौर पर नहीं सुधरती तब तक इस ड्रोन तकनीक को एक दिखावटी पहल बताया जा सकता है। जनता भी अब यही चाहती है कि तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुति के लिए न होकर,असल समस्या के समाधान में भी दिखे।





