Connect with us

उत्तराखंड

मुनस्यारी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, न्यू ईयर और संभावित बर्फबारी को लेकर बढ़ी चहल-पहल

उत्तराखंड में विंटर सीजन और न्यू ईयर के चलते पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। वहीं मुनस्यारी में न्यू ईयर और संभावित बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस वर्ष पर्यटन सीजन के दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक मुनस्यारी पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मुनस्यारी क्षेत्र में वर्तमान में 123 होम-स्टे, 33 होटल, 2 पर्यटन आवास गृह, 1 वन विभाग का अतिथि गृह, वहीं खलिया टॉप क्षेत्र के भूजानी में लगभग 50 के आसपास टेंट व एक गेस्ट हाउस पूरी तरह पैक चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद करने की मांग, टैक्सी चालकों का जोरदार प्रदर्शन

पर्यटकों की पहली पसंद बना “खलिया टॉप”


मुनष्यारी का खलिया टॉप पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। खलिया टॉप समुद्र तल से लगभग 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, यहां तक पहुंचने के लिए करीब 7 किलोमीटर का पैदल ट्रैक तय करना पड़ता है। खलिया टॉप से पंचाचूली सहित हिमालयी श्रृंखलाओं का मनोरम दृश्य पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है। यहाँ देशी-विदेशी पर्यटक लगातार पहुँच रहे हैं। खलिया क्षेत्र रिज़र्व फॉरेस्ट में आता है, जहाँ वन्यजीवों के साथ-साथ उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी मोनाल (हिमालयी मोर) भी देखने को मिलता है, जो पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण बना हुआ है। वहीं नववर्ष को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और पर्यटक सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा का आनंद ले सकें।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page