Connect with us

उत्तराखंड

हल्द्वानी में ADG लॉ एंड ऑर्डर की अपराध समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने रविवार को हल्द्वानी कोतवाली मीटिंग हॉल में जनपद नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराधों के त्वरित अनावरण, विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।

ADG मुरुगेशन ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्किलों में घटित अपराधों की समीक्षा कर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वांछित और ईनामी अपराधियों की धरपकड़ तेज की जाए और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो। साथ ही, गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के लिए जनपद प्रभारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों को मिलने वाली फडिंग की होगी जांच,सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

विवेचना और कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश

बैठक में क्षेत्राधिकारियों को उनके आवंटित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए साक्ष्य संकलन और अन्य आवश्यक कार्रवाई के माध्यम से मामलों का त्वरित अनावरण करने की हिदायत दी गई। ADG ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें और जांच को निष्पक्षता के साथ निपटाएं

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को केस डायरी का नियमित अवलोकन करने, अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश देने और उनकी जिम्मेदारियों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने पर जोर दिया ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो

अपराध नियंत्रण और अभियान की समीक्षा

ADG ने क्राइम ड्राइव अभियान की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को अभियान में सकारात्मक और प्रभावी परिणाम लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय कार्यवाही और प्रारंभिक जांचों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में कुट्टू के आटे से फूड पॉइजनिंग, स्वास्थ्य सचिव पहुंचे अस्पताल मरीजों का जाना हाल,

उन्होंने अधिकारियों को कुर्की/वारंट की शत-प्रतिशत तामील और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में थानों में लंबित मालों के शीघ्र निस्तारण और थानों के निरीक्षण कार्य को भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कुमाऊं परिक्षेत्र की आईजी रिधिम अग्रवाल, नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र समेत नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page