उत्तराखंड
सीएम धामी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, नेशनल गेम्स के समापन समारोह में आने का दिया न्योता…
नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान सीएम धामी ने अमित शाह को राज्य की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत के बारे में जानकारी दी।
सीएम धामी ने विशेष रूप से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की और इस संदर्भ में मंत्री अमित शाह से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि UCC के लागू होने से राज्य में सामाजिक समरसता और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिल रही है।
इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की विकास यात्रा और केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दी जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की। साथ ही, सीएम धामी ने राज्य के खेलों के प्रति बढ़ते हुए योगदान और खेलों में राज्य के प्रदर्शन पर भी बात की। इस अवसर पर अमित शाह ने राज्य की इन पहलों की सराहना की और केंद्र की ओर से पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया।

