Connect with us

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे हल्द्वानी, पूर्व अर्धसैनिक सम्मेलन करी शिरकत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी CRPF परिसर काठगोदाम पहुंचे, जहां उन्होंने अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि भी है, यहां पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम स्थापित हो रहा है। ऐसे में हमारे उन सभी वीरों को नमन है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और पूर्व अर्धसैनिक सम्मेलन में पहुंचकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का बागेश्वर में दो दिवसीय दौरा, विभिन्न बैठकों में करेंगे प्रतिभाग

देवभूमि की डेमोग्राफी में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे अतिक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले और लगातार हो रहे डेमोग्राफिक चेंज पर कहा कि घुसपैठियों को सबक सिखाया जाएगा, डेमोग्राफी चेंज नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित माहौल मिले इसके लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर डेमोग्राफिक चेंज कर रहे लोगों की जांच भी की जा रही है और सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। देवभूमि हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित हो इसके लिए सरकार काम कर रही है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page