Connect with us

उत्तराखंड

चम्पावत जिला अस्पताल: 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण…रंग लाएंगे मुख्यमंत्री धामी के प्रयास

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व वाली धामी सरकार लगातार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने में प्रयासरत है। इसी कड़ी में चंपावत जिले को राज्य सरकार के सतत प्रयासों के फलस्वरुप स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी और ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, चंपावत के जिला अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया परियोजना के अंतर्गत 50 बेडेड अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। वहीं जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार द्वारा निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का स्थल निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तावित आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू ब्लॉक, ऑपरेशन थियेटर, एमआरआई कक्ष एवं एक्स-रे कक्ष सहित यूनिट के विभिन्न निर्माणाधीन हिस्सों का गहन अवलोकन किया।

निर्धारित समय सीम और तय गुणवत्ता पर विशेष जोर


जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल (पिथौरागढ़) को निर्धारित समय-सीमा के भीतर, गुणवत्ता मानकों एवं तकनीकी मापदंडों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चंपावत ने बताया कि लगभग ₹2022.90 लाख की लागत से निर्माणाधीन इस महत्वपूर्ण परियोजना को मापदंडों के अनुरूप बनाया जा रहा है, ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी इस परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राजस्व विभाग सशक्त: संसाधनों के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति…राजस्व कार्यों में आएगी तेजी


आपको बता दें कि इस आधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट में 4 आइसोलेशन वार्ड, 2 आईसीयू वार्ड, 2 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 1 एमआरआई कक्ष, 1 एक्स-रे कक्ष सहित अन्य उन्नत चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इससे गंभीर एवं आपातकालीन रोगियों को जनपद स्तर पर ही उच्च स्तरीय उपचार प्राप्त हो सकेगा और बड़े शहरों में रेफर करने की आवश्यकता में उल्लेखनीय कमी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिले सात विशेषज्ञ चिकित्सक, ‘यू कोट,वी पे’ योजना के तहत इन जिलों में होगी तैनाती

विशेष सावधानी से स्थापित हों चिकित्सा उपकरण


जिलाधिकारी चंपावत ने निरीक्षण के दौरान एमआरआई मशीन की स्थापना को लेकर विशेष सावधानी बरतने तथा विशेषज्ञों की निगरानी में इंस्टॉलेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो। उल्लेखनीय है कि इस क्रिटिकल केयर यूनिट में आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा सीएसआर मद से एमआरआई मशीन की स्थापना की जा रही है, जो माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है।यह महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्ण होने के उपरांत जनपद चम्पावत की स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ बनाएगी तथा आमजन को समय पर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराकर जीवनरक्षक सिद्ध होगी।निरीक्षण के दौरान ब्रिडकुल के सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page