Uncategorized
चमोली हिमस्खलन: 54 मजदूरों का रेस्क्यू पूरा, 8 की मौत की पुष्टि
उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हिमस्खलन की चपेट में आए 54 मजदूरों का रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। प्रशासन ने 8 मजदूरों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
घटना के बाद से ही बचाव कार्य में सेना स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें जुटी रहीं। प्रतिकूल मौसम और भारी बर्फबारी के बावजूद बचाव दलों ने लगातार प्रयास कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है।

