उत्तराखंड
सोशल मीडिया पर अधिकारी के खिलाफ अफवाह फैलाने का मामला : आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। सोशल मीडिया पर अधिकारियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर झूठी अफवाहें फैलाने का मामला अब कानून की चौखट तक पहुंच चुका है। हल्द्वानी के कालाढूंगी निवासी भूपेंद्र सिंह मनराल द्वारा एक विवादित पत्र वायरल करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है भूपेंद्र सिंह मनराल ने हाल ही में एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने एक सरकारी अधिकारी का नाम जोड़ते हुए कई विवादित बातें कहीं। यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते यह पोस्ट विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया। जब यह मामला अधिकारी की पत्नी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया। उन्होंने देहरादून के कैंट थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें आरोप लगाया कि उनके पति के नाम का गलत इस्तेमाल कर झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने भूपेंद्र सिंह मनराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

