Connect with us

आबकारी

उत्तराखंड में न्यू ईयर पर शराब तस्करी पर ब्रेक: मसूरी-नैनीताल चेकपोस्ट पर सघन निगरानी

उत्तराखंड में नव वर्ष के मौके पर शराब की अवैध तस्करी, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए आबाकारी विभाग ने ठोस कदम उठाए हैं। दरअसल, आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने 25 दिसंबर 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक देहरादून जिले के मसूरी क्षेत्र के प्रवेश द्वारों और सरोवर नगरी नैनीताल के मुख्य प्रवेश मार्गों पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। आबकारी आयुक्त ने अपने आदेश में कहा कि चूंकि साल के अंत में पर्यटक सीजन और नव वर्ष के चलते सीमावर्ती इलाकों से अवैध शराब की आवाजाही की आशंका बढ़ जाती है, लिहाजा इस पर नकेल कसने के लिए आबाकारी विभाग द्वारा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा भिकियासैंण में भयंकर बस दुर्घटना, 7 की मौत-12 घायल…सीएम धामी ने दिए एयरलिफ्ट के निर्देश

अभियान के तहत संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल, उप आबकारी आयुक्त नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर परिक्षेत्र, सहायक आबकारी आयुक्त मंडलीय एवं जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल/ऊधमसिंहनगर को जनपद नैनीताल के प्रवेश मार्ग, कालाढूंगी क्षेत्र तथा सभी चेक पोस्टों पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त गढ़वाल मंडल में संयुक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल मंडल, उप आबकारी आयुक्त देहरादून एवं हरिद्वार परिक्षेत्र, सहायक आबकारी आयुक्त मंडलीय एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून/हरिद्वार को मसूरी के प्रवेश क्षेत्र कोलूखेत सहित देहरादून और हरिद्वार के सभी चेक पोस्टों पर सघन निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

शराब की स्मगलिंग पर विभाग की कड़ी चौकसी


वहीं आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी नामित अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्रवाई को सुनिश्चित करें, ताकि अवैध मदिरा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके। इसके अतिरिक्त हर दिन की कार्रवाई और प्रगति की रिपोर्ट मुख्यालय, देहरादून को उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। वहीं आबकारी विभाग ने भी आबकारी आयुक्त के निर्देशों का तत्काल कड़ाई से अनुपालन करने की बात कही। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

More in आबकारी

Trending News

Follow Facebook Page