Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार फेल, बंद होने की कगार पर 900 पेयजल योजनाएं

उत्तराखंड में पेयजल योजनाओं को लेकर सियासत तेज हो चुकी है, विपक्ष लगातार सत्ताधारी दल भाजपा का घेराव करते हुए गंभीर आरोप लगा रहा है। दरअसल, राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुजाता पॉल ने उत्तराखंड की सत्ताधारी भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस डबल और ट्रिपल इंजन की सरकार ने विकास के दावे किए थे आज वही सरकार पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खुद पेयजल योजनाओं पर सवाल उठा रही है, योजनाओं का पैसा नहीं आ रहा और इसका खामियाजा सीधे आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मकर सक्रांति पर्व पर खुले आदि बद्री के कपाट, श्रद्धालुओं ने किए भगवान की अभय मुद्रा के दर्शन

बंद होने की कगार पर 900 पेयजल योजनाएं


राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुजाता पॉल ने भाजपा पर गुटबाजी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए और कहा कि भाजपा के भीतर धामी, बलूनी और भट्ट गुटों की आपसी खींचतान का नतीजा यह है कि विकास योजनाओं पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। सुजाता पॉल ने दावा किया कि उत्तराखंड में करीब 900 पेयजल योजनाएं बंद होने की कगार पर हैं, ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ और वे योजनाएं बंद करने की धमकी दे रहे हैं। नैनीताल जैसे पर्यटन क्षेत्र में इससे गंभीर संकट पैदा हो सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हिंदू-मुसलमान की राजनीति छोड़कर व्यवस्थाएं सुधारने और योजनाओं का पैसा लाने की मांग करी।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page