उत्तराखंड
उत्तराखंड को नए साल में बड़ा तोहफा, जल्द खुल सकता है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे
उत्तराखंड में नव वर्ष 2026 को लेकर खासा उत्साह है, वहीं नए साल में केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को बड़ी सौगात दे दी गई है। जी हां, उत्तराखंड को देश के दिल से जोड़ने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि जनवरी 2026 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वकांक्षी परियोजना का उद्धाटन कर सकते हैं, लिहाजा इस कार्यक्रम के लिए सड़क राज्य परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया है। हाल ही में नवनिर्मित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के खुल जाने से अब देहरादून से राजधानी दिल्ली तक का सफर मात्र ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा। यह कदम न केवल रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा बल्कि यह प्रदेश में पर्यटन को बूस्ट देने में भी सहायक सिद्ध हो सकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया आभार
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड का कार्य लगभग अपने आखिरी चरण में है और शेष औपचारिकताएं पूर्ण होते ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, धनोल्टी और विकासनगर समेत पूरे क्षेत्र को सीधा लाभ देगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया।





