Connect with us

Uncategorized

पुष्पांजलि बिल्डर दीपक मित्तल के भागने की वजह बना एक अधिकारी, देखिए वीडियो..

https://youtu.be/uuufsxdyy5w

देहरादून शहर में घर की आस लिए बेठे तमाम लोगों के साथ हुई ठगी मास्टरमाइंड पुष्पांजलि बिल्डर दीपक मित्तल को माना जाता है लेकिन दीपक मित्तल के द्वारा किए गए खुलासे बता रहे हैं कि उनके साथी ने हो उनको फसाने का पूरा खेल रचा था दरअसल दीपक मित्तल के द्वारा वीडियो जारी करते हुए तमाम दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर लोगों को भेजे गए हैं जिससे मामले की संपूर्ण हकीकत सबके सामने आ सके ।। पुलिस के द्वारा दीपक मित्तल और उनकी पत्नी पर 50 हजार का इनाम तक घोषित किया गया था, अब वीडियो में दीपक मित्तल जिस शख्स का नाम ले रहे हैं वह लंबे समय तक उनके व्यवापार में पार्टनर रहे है।। दीपक मित्तल ने वीडियो में एक अधिकारी का भी जिक्र किया है जिसमें और साफ कह रहे हैं कि उनकी इगो के चलते उन्हें यह सब झेलना पड़ा।।

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page