Uncategorized
पुष्पांजलि बिल्डर दीपक मित्तल के भागने की वजह बना एक अधिकारी, देखिए वीडियो..
देहरादून शहर में घर की आस लिए बेठे तमाम लोगों के साथ हुई ठगी मास्टरमाइंड पुष्पांजलि बिल्डर दीपक मित्तल को माना जाता है लेकिन दीपक मित्तल के द्वारा किए गए खुलासे बता रहे हैं कि उनके साथी ने हो उनको फसाने का पूरा खेल रचा था दरअसल दीपक मित्तल के द्वारा वीडियो जारी करते हुए तमाम दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर लोगों को भेजे गए हैं जिससे मामले की संपूर्ण हकीकत सबके सामने आ सके ।। पुलिस के द्वारा दीपक मित्तल और उनकी पत्नी पर 50 हजार का इनाम तक घोषित किया गया था, अब वीडियो में दीपक मित्तल जिस शख्स का नाम ले रहे हैं वह लंबे समय तक उनके व्यवापार में पार्टनर रहे है।। दीपक मित्तल ने वीडियो में एक अधिकारी का भी जिक्र किया है जिसमें और साफ कह रहे हैं कि उनकी इगो के चलते उन्हें यह सब झेलना पड़ा।।