उत्तराखंड
पानी की परेशानी से निजात को लेकर तीन सप्ताह बाद शासन को भेजा गया पत्र…अब पानी मिलने की जगी उम्मीद
देहरादून, जब सरकारी विभागों में ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा तो फिर भला हर घर नल हर घर जल योजना का क्या हाल होगा ?? स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों को पानी की परेशानी की याद 3 हफ्तों के बाद आई है लेकिन हकीकत जाने तो पानी की समस्या पिछले दो माह से जस की तस बनी हुई है आलम यह है कि खरीदारी में विशेषज्ञता रखने वाले स्वास्थ्य महानिदेशालय के मुलाजिम इतने लंबे समय में भी पानी की समस्या का समाधान करने में फेल ही साबित हुए, अब उन्हें शासन की दहलीज पर पानी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए आना पड़ गया ।। महानिदेशालय की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि पानी की समस्या के चलते खासी दिक्कत हो रही है।कार्यालय के शौचालय का दुर्गंध से बुरा हाल है अब समस्या के समाधान के लिए 3 लाख 33 हजार रुपए का मिशन निदेशक की ओर से प्रावधान किया गया है। हालाकि चुनाव के चलते पानी की परेशानी से निजात नहीं मिल सकी है। कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखने के लिए इतनी उदासीन व्यवस्था शायद ही राज्य के किसी और महकमे होगी।