उत्तराखण्ड
डीआईजी कुमाऊं भरणे ने बनाई अपराधियों और मनचलों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल स्क्वाड टीम
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरण ने हल्द्वानी क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल पुलिस टीम को हल्द्वानी मीटिंग हाल में ब्रीफ किया । पुलिस टीम को डीआईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि हल्द्वानी क्षेत्र में दो दिवसीय अभियान चलाए जाने को लेकर अभियान में कार्य करने के लिए कुमाऊं रेंज के विभिन्न जनपदों से पृथक करके एक स्पेशल पुलिस टीम बनाई गई है।
यह अभियान हल्द्वानी, रुद्रपुर तथा काशीपुर में चलाया जाएगा।
यह पुलिस टीम सभी सार्वजनिक स्थानों में चेकिंग करेगी।
क्षेत्र में आवारा गर्दी, संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही करें।
पार्कों में रोमियो टाइप तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।
वाहन चेकिंग करते हुए स्टंट करने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें