Connect with us

उत्तराखंड

हरिद्वार में गायत्री परिवार का शताब्दी समारोह, इन VVIP की रहेगी शिरकत

धर्मनगरी हरिद्वार में अखिल विश्व गायत्री परिवार का शताब्दी सम्मेलन होने जा रहा है। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने बताया कि वसंत पंचमी 2026 को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत कई वीवीआईपी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम बाईपास: पहाड़ी कटान और सुरक्षा पर 4.56 करोड़ रुपये खर्च, गौला बाइपास DPR तैयार


देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने बताया कि यह समारोह गुरुदेव की साधना और माताजी के अखंड दीपक के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार का शताब्दी समारोह राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण चेतना का महापर्व बनेगा, साथ ही इस समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण का महासंकल्प भी लिया जाएगा। गायत्री परिवार अपने करोड़ों सदस्यों से “एक व्यक्ति, एक को मुक्त कराए” के मंत्र से 16 करोड़ लोगों को नशामुक्त करेगा। कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास और 5000 केंद्रों के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया जाएगा।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page