Connect with us

उत्तराखंड

हरिद्वार मकर संक्रांति ट्रैफिक प्लान: भारी वाहन बैन, चेक करें रूट-डायवर्जन और पार्किंग

हरिद्वार में लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए पुलिस ने विस्तृत यातायात योजना तैयार की है, ताकि लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में जाम न हो। भारी वाहनों की शहर एंट्री पर पूर्ण रोक लगाई गई है, जो स्नान खत्म होने तक लागू रहेगी। SSP प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दबाव बढ़ने पर भारी वाहन सीमाओं पर ही रोके जाएंगे। चीला रोड को ऋषिकेश से सिर्फ एक्जिट के लिए इस्तेमाल करेंगे। चंडी चौक पर ट्रैफिक बढ़ा तो 4.2 डायवर्जन से वन-वे लागू होगा। सामान्य वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होकर शंकराचार्य चौक भेजा जाएगा। टोल प्लाजा पर निकासी नहर पटरी रूट से होगी। देहरादून-ऋषिकेश बसें मोहंड मार्ग डायवर्ट होंगी। विभिन्न शहरों से आने वाले वाहनों, ऑटो-विक्रम के लिए खास पार्किंग और डायवर्जन स्पॉट बनाए हैं।
पुलिस ने अपील की- निर्धारित रूट फॉलो करें, पार्किंग सही जगह करें, ताकि सुगम यात्रा हो। यह प्लान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए है। मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, इसलिए ट्रैफिक मैनेजमेंट जरूरी। ऑनलाइन अपडेट चेक करें, हेल्पलाइन पर संपर्क करें। हरिद्वार प्रशासन ने पार्किंग जोन, हेल्प डेस्क और ट्रैफिक वार्डन तैनात किए हैं। जाम से बचने के टिप्स- सुबह जल्दी निकलें, कारपूल करें, लोकल ट्रांसपोर्ट यूज करें। यह योजना पर्व को शांतिपूर्ण बनाने में मददगार साबित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मकर सक्रांति पर्व पर खुले आदि बद्री के कपाट, श्रद्धालुओं ने किए भगवान की अभय मुद्रा के दर्शन

हरिद्वार मकर संक्रांति का डायवर्जन प्लान

हरिद्वार में लोहड़ी-मकर संक्रांति स्नान के लिए पुलिस ने विस्तृत डायवर्जन और पार्किंग प्लान बनाया है। दिल्ली-मेरठ वाले वाहन नारसन-मंगलौर-कोर कॉलेज-ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक से आएंगे, पार्किंग अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में। दबाव बढ़ा तो नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा-शनि चौक-मात्रृसदन से बैरागी कैंप जाएंगे। देहरादून-ऋषिकेश वाले नेपाली फार्म-रायवाला रूट से, पार्किंग लालजीवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू। नजीबाबाद-मुरादाबाद छोटे वाहन चिड़ियापुर-श्यामपुर-चंडी चौक से, पार्किंग दीनदयाल-पंतद्वीप। बड़े वाहन 4.2 से गौरीशंकर-नीलधारा।
ऑटो-विक्रम के लिए सख्ती- देहरादून-ऋषिकेश वाले जयराम मोड़ तक, आगे बंद। ज्वालापुर-बीएचईएल-कनखल के लिए अलग डायवर्जन। ललतारौ पुल-शिवमूर्ति तक सभी वाहन प्रतिबंधित। SSP प्रमेंद्र डोबाल ने अपील की- रूट फॉलो करें, पार्किंग सही जगह, जाम से बचें। भारी वाहन शहर बाहर। चीला रोड सिर्फ एक्जिट, चंडी चौक पर वन-वे, टोल से नहर पटरी निकासी। देहरादून-ऋषिकेश बसें मोहंड मार्ग। यह प्लान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए है। सुबह जल्दी निकलें, ऐप चेक करें, हेल्पलाइन यूज करें। पार्किंग जोन फुल होने पर अल्टरनेटिव फॉलो। ट्रैफिक वार्डन मदद करेंगे। मकर संक्रांति पर गंगा स्नान शांतिपूर्ण हो, इसके लिए प्लान फॉलो करें।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page