उत्तराखंड
स्वामी विवेकानंद जयंती: देहरादून में CM पुष्कर धामी ने युवाओं को दिया प्रेरणा संदेश
राजधानी देहरादून में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत करी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठा रही हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं के हित और उज्वल भविष्य के हित में लगातार अहम निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप और स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोले जा रहे हैं, इससे न केवल रोजगार के माध्यम विकसित हो रहे हैं बल्कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण में युवाओं की भूमिका भी लगातार मजबूत हो रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में युवाओं की भर्ती प्रक्रियाओं को तेज किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अब तक 27 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगल दल सम्मान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड अब राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी पूरी तरह तैयार है। राज्य में नई खेल अकादमियों का निर्माण हो रहा है, आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है और हाल ही में राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन भी हुआ है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य का हर युवा शिक्षा, खेल और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए राज्य सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। स्वामी विवेकानंद का संदेश,जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो, तब तक रुको मत, थको मत, आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। खेल मंत्री आर्य ने कहा कि युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के उन सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर 90 सेकंड की रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रस्तुत करने वाले युवाओं को भी मंच से सम्मानित किया गया।






