उत्तराखंड
DM पौड़ी का छात्रावास सरप्राइज निरीक्षण: भोजन-सुविधाओं पर सख्त निर्देश…साफ-सफाई व मरम्मत पर फोकस
जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने आज जनपद पौड़ी मुख्यालय स्थित बालिका एवं बालक अंबेडकर छात्रावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों की स्वास्थ्य, भोजन एवं मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दोनों छात्रावासों में माह में कम से कम एक बार चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। मेस व्यवस्था को सुदृढ़ करने, निर्धारित मेनू तैयार कर प्रदर्शित करने तथा मेनू के अनुरूप पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
DM का साफ-सफाई व मरम्मत पर फोकस
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने बालिका छात्रावास में बाथरूम, कमरों एवं मेस की मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल, वॉशरूम व विद्युत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। वहीं बालक छात्रावास में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकों की मांग पर आवश्यक पुस्तकों की व्यवस्था करने तथा वॉशरूम में सीलन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी निर्देशों के शीघ्र अनुपालन का आश्वासन दिया।





