Connect with us

उत्तराखण्ड

कालाढूंगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्राधिकरण हटाने की मांग तेज

उत्तराखंड में इन दिनों सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासत तेज हो चुकी है, विपक्षी दल कांग्रेस लगातार राज्य सरकार का अलग-अलग मुद्दों को लेकर घेराव कर रही है। वहीं अब राज्य सरकार कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दोबारा प्राधिकरण लागू करने जा रही है, तो वहीं कांग्रेस इसका कड़े स्वर में विरोध कर रही है। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्राधिकरण लागू किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दीप सती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राधिकरण लागू कर गरीब किसानों और ग्रामीणों पर अनावश्यक दबाव बताया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले खिलाफ कांग्रेस लगातार संघर्ष करेगी। कांग्रेस नेता दीप सिंह सती ने कहा कि जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्राधिकरण के विरोध में शामिल होना चाहते हैं वह रविवार को बैलपड़ाव में एकत्रित हों।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ 2027: सौंदर्यीकरण तेज, कमजोर पुल बने खतरे की घंटी
दीपचंद सती पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कालाढूंगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता नीरज तिवारी ने कहा कि पहले उत्तराखंड सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों से प्राधिकरण हटाया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने इसे फिर लागू कर दिया है लिहाजा इससे ग्रामीम जनता में भारी रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इस फैसले से किसानों और आम ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है। नीरज तिवारी ने आगे बताया कि प्राधिकरण के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता कल बैलपड़ाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि जब तक ग्रामीण क्षेत्रों से प्राधिकरण नहीं हटाया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी केस: देहरादून कांग्रेस का BJP पुतला दहन, VIP संलिप्तता का आरोप

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page