उत्तराखंड
अंकिता भंडारी केस: देहरादून कांग्रेस का BJP पुतला दहन, VIP संलिप्तता का आरोप
उत्तराखंड में इन दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो चुकी है, मामले में बार-बार किसी VIP का नाम होना इस बात की ओर इंगित करता है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई प्रभावशाली हस्ती मौजूद है। हर रोज अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित सामने आ रहे नए खुलासों ने इस समय उत्तराखंड की राजनीति में माहौल गरमा दिया है, इसी कड़ी में आज गुरुवार को देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी भाजपा सरकार का पुतला फूंका। वहीं कांग्रेस का कहना है कि यह हत्याकांड मात्र एक अपराध नहीं रहाल बल्कि इसमें अब सत्ता के सरंक्षण में किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर हत्याकांड के साक्ष्य मिटाने और दोषियों को बचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
आरती गौड़-उर्मिला बयानों से BJP पर गंभीर आरोप
कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में भाजपा का घेराव भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की पत्नी उर्मिला सनावर और पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ के बयानों को ढाल बनाते हुए करा। कांग्रेस ने कहा कि इन बयानों से स्पष्ट रुप से पता चलता है कि हत्याकांड में भाजपा के किसी VIP की अवश्य ही संलिप्तता है। तो वहीं कांग्रेस प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पुलिस VIP के नाम को उजागर करने में पूर्णत: विफल रही है और इससे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला है। वहीं प्रदेश कांग्रेस की मांग है कि अगर सत्तापक्ष की भाजपा सरकार में थोड़ी भी नैतिकता शेष बची है तो इस गंभीर मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कठोरत सजा दिलाई जाए।





