Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में जल्द सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ…सूखी ठंड करेगी परेशान

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है दिसम्बर का महीने का एक पखवाड़ा बीत चुका है लेकिन मानसून के बाद से अभी तक बारिश नहीं हुई है वही वर्तमान समय में दिन के समय तेज धूप निकलने से ठंड का असर कुछ कम महसूस हो रहा है, जबकि सुबह और शाम के वक्त प्रदेश के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड बनी हुई है। इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी जिलों में पाला लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की धुंध दिखाई देने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। विभाग के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून कुमाऊं फाल्ट खतरा: उत्तराखंड भी अपनाए गुजरात मॉडल, बफर जोन बनाएं

जानिए मौसम का पूर्वानुमान


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सी.एस. तोमर ने बताया कि 20 और 21 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है, निदेशक का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में सबसे बड़ी मौसम संबंधी चुनौती कोहरा बना हुआ है। आने वाले तीन से चार दिनों तक घने कोहरे की संभावना बनी रहेगी। उधम सिंह नगर, हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों के साथ-साथ देहरादून, पौड़ी और चंपावत के कुछ इलाकों तथा पहाड़ी क्षेत्रों की घाटियों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page