Connect with us

उत्तरकाशी

उत्तराखंड में कोहरा बढ़ा रहा दुश्वारियां, देरी से पहुंच रही उड़ाने…जानिए मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मौसम में शुष्कता अभी बरकरार है, लिहाजा सूखी ठंड लोगों का जीना मुहाल कर रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिनभर चटख धूप खिल रही है लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड काफी बढ़ चुकी है। वहीं सोमवार को राजधानी दून समेत अन्य आसपास के इलाकों में दिनभर चटख धूप खिली रही और सामान्य तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज करी गई, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल जरुर छाए रहे, लेकिन बूंदाबांदी नहीं हुई। इस समय उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के बढ़ते प्रकोप के कारण इसका सीधा असर दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाली उड़ाने काफी प्रभावित हो रही हैं।

कोहरे के चलते देरी से पहुंच रही उड़ाने


उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चादर और मोटी होती जा रही है, जहां एक ओर सूखी ठंड से लोग परेशान हैं तो वहीं अब कोहरे की वजह से भी यातायात और एविएशन भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। इसी क्रम में बीते सोमवार को देहरादून हवाई अड्डे पर कोहरे की मार के कारण अलग-अलग शहरों से देहरादून आने वाली 6 उड़ाने देरी से पहुंची। जिसमें इंडिगो की दिल्ली से सुबह 9 उड़ान भरने वाली फ्लाइट शाम 2:45 पर, एयर इंडिया की शाम 4:10 पर आने वाली दिल्ली की उड़ान शाम 5:44 पर, इंडिगो की लखनऊ से शाम 4:55 पर आने वाली उड़ान शाम 5:11 पर पहुंची। वहीं, इंडिगो की शाम 5.05 पर पुणे से आने वाली उड़ान शाम 5:28 पर, शाम 6:20 पर मुंबई से आने वाली उड़ान शाम 7:07 पर व इंडिगो की जयपुर से शाम 6:30 बजे आने वाली उड़ान शाम 7:02 पर एयरपोर्ट पहुंच सकी। वहीं, दिल्ली से पंतनगर आने वाली इंडिगो की दो उड़ानें रद हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  राजधानी में तीसरे दिन भी रद रही काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस, यात्रियों को हो रही लगातार असुविधा

जानिए मौसम का पूर्वानुमान


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के आच्छादन के साथ-साथ हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा दिक्कते बढ़ा सकता है, वहीं राज्य के तीन पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रो, खासकर हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं कुहरा छाया रह सकता है।

More in उत्तरकाशी

Trending News

Follow Facebook Page