उत्तराखंड
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे हरिद्वार के दक्षेश्वर मंदिर, 2027 महाकुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार 15 दिसंबर को हरिद्वार दौरे पर कनखल स्थित प्राचीन दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। वहीं दक्ष मंदिर में प्रवेश करते ही साधु-संतों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद फूलों की वर्षा और जयघोष के बीच मुख्यमंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर विधि-विधान से रुद्राभिषेक, हवन और पूजन कर संपूर्ण प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री धामी के मंदिर परिसर में आगमन पर उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में धार्मिक उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री धामी के हरिद्वार दौरे को देखते हुए धर्मनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए थे, वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय अलर्ट मोड पर कार्य करते नजर आए।
2027 महाकुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा
धर्मनगरी के दौरे पर मुख्यमंत्री का रहना धार्मिक और प्रशासनिक दोनों ही रुप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान साधु-संतो से मुलाकात कर आगामी 2027 महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर भी चर्चा करी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य कुंभ मेले को भव्य, दिव्य और पूरी तरह व्यस्थित और सुरक्षित रुप से आयोजितर करना है। वहीं नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लंबे संगठनात्मक अनुभव से पार्टी को मजबूती मिलेगी और युवाओं में नया जोश आएगा। वहीं मुख्यमंत्री धामी के हरिद्वार दौरे को लेकर दक्षेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री ने बताया कि कल सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके साथ ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी। खरमास लगने के बाद सभी शुभ कार्यों पर अस्थायी रूप से विराम लग जाएगा। लिहाजा इस बात का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने आज ही हरिद्वार के दक्ष मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।





