उत्तराखंड
“तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, जनरेटर पर मारी टक्कर”…..युवा समेत दो अन्य की मृत्यु
उत्तराखंड में मखमली सड़कों का जाल अब सुविधाओं से ज्यादा हादसों का सबब बन रहा है, वहीं युवाओं में भी तेज रफ्तार में वाहन चलाने का शौक तेजी से उबाल मार रहा है। यही कारण है कि उत्तराखंड में तमाम बैरिकेडिंग, CCTV कैमरा और कड़ी निगरानी के बावजूद भी सड़क हादसों में लगाम नहीं लग पा रही है। वहीं बीते रात राजधानी दून से हरिद्वार आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार सड़क किनारे खड़े जनरेटर से टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का पुर्जा-पुर्जा अलग हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय बॉलीवॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी कार चला रहा था। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि इस हादसे में कार की चपेट में दो मजदूर राजू राय और अजब सिंह भी आ गए जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं कार में अर्पित के साथ उसका दोस्त रहमान भी मौजूद था जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।





