Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में वर्ष 2025 बना सहकारिता वर्ष, 13 जिलों में सहकारिता मेलों का आयोजन

उत्तराखंड में साल 2025 सहकारिता वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है, लिहाजा प्रदेश के 13 जिलों में सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि स्थानीय उत्पादों को बाजार और पहचान मिल सके। इसी क्रम में हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता मेला आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून ने अपनाया सख्त रवैया, अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर रही दून पुलिस


हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित सहकारिता मेले में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों और महिला समूहों ने अपने उत्पादों के साथ हिस्सा लिया। इस सहकारिता मेले में प्रदेशभर से आए समूहों के हस्तनिर्मित सामान, खाद्य उत्पाद और स्थानीय हस्तशिल्प प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में नहीं बिगड़ने देंग डेमोग्राफिक संतुलन, SIR पर गरजे मुख्यमंत्री धामी
बाइट: डॉ धन सिंह रावत, सहकारिता मंत्री, उत्तराखंड सरकार

वहीं प्रदेश सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने मेले में पहुंचकर विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की। उन्होंने समूहों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे मेलों का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page