Connect with us

उत्तराखंड

डीजीपी दीपम सेठ ने की उच्च स्तरीय समीक्षा, सर्च एंड रेस्क्यू के लिए ठोस रणनीति तैयार

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों को और तेज़ करने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तराखंड दीपम सेठ ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय, देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक की। यह समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें SDRF, फायर सर्विस, पीएसी, दूरसंचार सहित पुलिस की विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी और टीम लीडर्स मौजूद रहे।

बैठक में डीजीपी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब तक हुए राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद बड़े पैमाने पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने तथा समय पर राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सभी बलों की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, ऋषिकेश व भगवानपुर में पकड़े गये नकली उत्पाद……

दूसरे चरण की कार्ययोजना के तहत सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन को विशेष प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आईजी SDRF अरुण मोहन जोशी को धराली/हर्षिल क्षेत्र का Incident Commander और कमांडेंट SDRF श्री अर्पण यदुवंशी को Deputy Incident Commander नियुक्त किया गया है।

डीजीपी ने निर्देश दिए कि राहत बलों की पर्याप्त संख्या को तुरंत रणनीतिक रूप से तैनात किया जाए, लापता व्यक्तियों की सटीक सूची स्थानीय नागरिकों और प्रशासन की मदद से तैयार की जाए, खतरनाक क्षेत्रों को रेड फ्लैग किया जाए, और ड्रोन, थर्मल इमेजिंग, विक्टिम लोकेटिंग कैमरे व डॉग स्क्वाड जैसी तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, ऋषिकेश व भगवानपुर में पकड़े गये नकली उत्पाद……

सभी अधिकारियों को 24×7 अलर्ट मोड पर रहते हुए हर गतिविधि की रीयल टाइम रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित निर्णय लिया जा सके। इस रणनीति से आपदा क्षेत्र में खोज एवं बचाव अभियान में तेजी आने की उम्मीद है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page