Connect with us

उत्तरकाशी

गृह मंत्री अमित शाह ने ली उत्तरकाशी मामले पर सीएम धामी से अपडेट,

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है।

अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की आपदा ग्रसित इलाके पर पैनी नजर, हर विभाग को अलर्ट रहने के फरमान का दिख रहा असर, डॉक्टरों की टीम की गई उत्तरकाशी के लिए रवाना...

गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं, जहाँ वे राज्य आपदा प्रबंधन तंत्र के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में स्टोन क्रशरों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 से अधिक सील, हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई....

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

More in उत्तरकाशी

Trending News

Follow Facebook Page