Connect with us

उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से दोपहिया वाहनों को भारी नुकसान

रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। विजयनगर इलाके में मूसलधार बारिश के कारण स्थानीय गदेरा उफान पर आ गया, जिससे आसपास के इलाके जलमग्न हो गए। गदरे में आए तेज बहाव ने किनारे पार्क की गई कई बाइक और स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोपहिया वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ,शहरवासियों को मिली नई सौगात

स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में गदेरा उफान पर आ गया और देखते ही देखते पानी सड़कों और घरों तक पहुंच गया। वाहन मालिकों को सुबह नुकसान का पता चला, जब उन्होंने अपनी स्कूटी और बाइक टूटी-फूटी हालत में देखी। नगर पंचायत के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नुकसान का आकलन शुरू किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ,शहरवासियों को मिली नई सौगात

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी नुकसान के कारण लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page