उत्तराखंड
देहरादून पुलिस की सख्त कार्रवाई: अवैध खनन, ओवर लोडिंग और ओवर स्पीडिंग पर 50 वाहन किए गए सीज
देहरादून, 30 अप्रैल — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद जनपद में अवैध खनन, ओवर लोडिंग और ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 50 वाहनों को सीज किया गया है, जिनमें डंपर, ट्रक, और ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल हैं।
एसएसपी देहरादून द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि किसी भी स्थिति में अवैध खनन, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग और यातायात नियमों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और खनन माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके।
इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में 30 अप्रैल को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने सड़कों पर निगरानी करते हुए ऐसे वाहनों की पहचान की जो ओवर लोड थे, तेज गति से चल रहे थे या अवैध खनन में लिप्त पाए गए। अभियान के दौरान 50 ऐसे वाहनों को सीज किया गया जो नियमों की अवहेलना कर रहे थे। इनमें से कई वाहन अवैध रूप से खनिज पदार्थों की ढुलाई में लगे हुए थे।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी जो कानून को ताक पर रखकर न केवल दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं बल्कि पर्यावरण और सड़क सुरक्षा को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
देहरादून पुलिस की इस मुहिम को आम जनता का समर्थन भी मिल रहा है। आम नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि इससे सड़कों पर अनुशासन आएगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

