उत्तराखण्ड
भाजपा विधायक दलीप रावत ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर दी कांग्रेस को ये नसीहत
देहरादून,पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत जहां लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं तो वहीं दिलीप रावत ने एक बार फिर उनको आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस को हरक सिंह रावत को टिकट नहीं देना चाहिए यदि इसके बावजूद भी कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो इसे कांग्रेस की हताशा निराशा और दिवालियापन से अधिक नहीं कहा जा सकता।। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही हरक सिंह रावत को शामिल करके विधानसभा चुनाव के नतीजे देख चुकी हैं अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को और बड़ा झटका लग सकता है इसलिए कांग्रेस को हरक सिंह रावत जैसे नेता पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।।