उत्तराखंड
मंच पर संबोधन में दखलंदाजी के बीच छलका सांसद तीरथ सिंह रावत का दर्द
कोटद्वार। आज कोटद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो के बाद हुए जनसभा को संबोधित करते हुए गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत का दर्द उनकी जुबान पर साफ दिखाई दिया।। दरअसल मंच पर संबोधन के बीच दखलअंदाजी किए जाने से नाराज होकर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अभी तो फिलहाल में सांसद हूं यह मेरा इस बार का अंतिम भाषण होगा भविष्य में कोन सांसद होगा क्या होगा अभी पता नही है। वहीं उन्होंने अपनी उपलब्धि के तौर पर बताया कि सबसे ज्यादा सवाल लोकसभा में लगाने वाला उत्तराखंड का यदि कोई सांसद होगा तो तिरत सिंह रावत उसमें सबसे ऊपर पाए जाएंगे उन्होंने कहा कि जल्दी यह तमाम विषय भी सबके सामने आ जाएंगे।।

