उत्तराखण्ड
कोटद्वार में खनन माफियाओं ने सरकारी भूमि का किया चीरहरण.. खनन विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में…
देहरादून, कोटद्वार में सरकारी 22 एकड़ भूमि से ही करोड़ों का आरबीएम और रोड़ी गायब होने का मामला सामने आया है चिकित्सा शिक्षा विभाग की भूमि से खनन माफियाओं ने 15 से 20 फीट तक गहरे खड्डे करते हुए आरबीएम और रोड़ी गायब कर दी है जिसकी रिपोर्ट भी तैयार की गई है । दरअसल राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग को कोटद्वार मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 22 एकड़ भूमि दी गई है जिसकी नीव पहले ही रखी जा चुकी है लेकिन कॉलेज के निर्माण से पहले ही खनन माफियाओं ने सरकारी भूमि पर जमकर बुलडोजर चलाया और करोड़ों रुपए का आरबीएम और रोड़ी गायब कर दी है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी बनाते हुए जिलाधिकारी को भेजी है जिसमें 7 बिंदु दर्शाए गए हैं जिसमें भूमि पर बना ट्यूबवेल गायब होने से लेकर जमीन पर खनन होना और ट्रैक्टर ट्रॉलीओं का वहां मौजूद होना भी दर्शाया गया है इसके साथ ही 7 धर्मकांटो के अवशेष भी जांच टीम को मौके पर मिले है। निदेशालय द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सीधे तौर पर बताया गया कि चारदीवारी के भीतर हुए खनन से संपूर्ण भूमि तहस-नहस हो गई है ऐसे में सवाल उठता है कि जिन विभागों की भूमि वहां मौजूद है उसकी देखभाल जिला प्रशासन के जिम्मे छोड़ना के किसी भी सूरत में सही नहीं होगा, जिसका खामिया चिकित्सा शिक्षा विभाग को भी उठाना पड़ा है।।