आबकारी
जिले में संचालित बारों में देर रात तक शराब परोसे जाने से कलेक्टर नाराज, हिदायती पत्र जारी…
देहरादून, राजधानी देहरादून में संचालित हो रहे तमाम बारो में 12:00 बजे के बाद शराब परोसे जाने का मामला डीएम दरबार तक भी पहुंच गया है जिसको लेकर जिले की कलेक्टर खासी खफा दिखाई दे रही है डीएम सोनिका ने जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा हैं कि विभिन्न माध्यमों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि 12:00 बजे के बाद भी शराब परोसी जा रही है जिसको लेकर आबकारी निरीक्षकों को स्थिति दिखवाते हुए मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें। यदि हालात जस के तस रहे तो आबकारी निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आयुक्त आबकारी को भी पत्र प्रेषित किया जाएगा।।देहरादून में तमाम बार, क्लब, होटल और रेस्टोरेंट है जहां देर रात तक जाम छलकते है मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने कड़ा पत्र लिख कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।