आबकारी
बिना विभाग के ही चल रहे सचिव हरि चंद सेमवाल बने चर्चाओं का विषय….फिलहाल दो विभाग के विभाग अध्यक्ष पद पर हैं काबिज….
उत्तराखंड सचिवालय में भी अजब गजब कारनामे दिखाई देते हैं जहां शासन में अपर मुख्य सचिव से लेकर प्रमुख सचिव, सचिव व अपर सचिवो को विभागों के साथ कार्य आवंटित किए गए हैं तो वहीं शासन के एक सचिव ऐसे भी हैं जो इन दिनों बिना विभाग के ही सचिव हैं ।। जी हां आईएएस अधिकारी हरि चंद सेमवाल के पास इन दिनों आबकारी और खाद्य आपूर्ति विभाग के कमिश्नर की जिम्मेदारी है जबकि यह अधिकारी शासन में सचिव के पद पर भी तैनात है लेकिन उनके पास शासन में कोई विभाग नहीं है अब इसे प्रशासनिक चूक कहें या सिस्टम की कोई बड़ी नाराजगी ? जो भी हो फिलहाल यह चर्चाओं का विषय जरूर बना हुआ है अमूमन ऐसा देखने को नहीं मिलता है कि जब कोई सचिव हो और उसके पास विभागीय ना हो।। दरअसल कुछ समय पहले उनके पास धर्म एवं संस्कृति विभाग के सचिव का चार्ज था लेकिन हाल ही नए सचिव बने ias अधिकारियों को उनके विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई। जिसके बाद ही ias अधिकारी हरि चंद सेमवाल बिना विभाग के सचिव बने है।।