Connect with us

आबकारी

ऊधम सिंह नगर की कमान संभालते ही डीईओ राजीव चौहान ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई.

उधम सिंह नगर जनपद की कमान संभालते ही जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान सख्त रुक अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक के बाद एक हो रही कार्रवाई से जहां जिले से लेकर मुख्यालय तक चर्चाएं हो रही है कि उधम सिंह नगर में अवैध शराब के खिलाफ सख्त मुहिम चल रही है जिससे दूसरे जनपदों को भी कार्यवाही में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम , जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान उधम सिंह नगर के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर टीम द्वारा ग्राम खाईखेङा मे जोगेंद्र कौर के कब्जे से 25 लीटर अवैध शराब खाम, मनदीप कौर के कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब खाम, ग्राम बरखेङी अज्ञात मे 350 लीटर अवैध शराब खाम, ग्राम कलियावाला गुरदीप कौर के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब खाम, ग्राम कलियावाला मनजीत कौर के कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब खाम, ग्राम शिवराजपुर सुनीता के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब खाम, टान्डा उज्जैन विपिन कुमार के कब्जे से 25 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर (कुल 475 लीटर अवैध शराब खाम ) कुल 7अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई ।टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
टीम मे आबकारी निरीक्षक
सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट प्रधान आबकारी सिपाही
कैलाश चंद्र भट्ट ,पवन कम्बोज सिपाही सुनीता रानी ,कृष्ण चंद्र आदि मौजूद रहे ।

More in आबकारी

Trending News

Follow Facebook Page