Connect with us

उत्तराखंड

सेवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

चंपावत: सेवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ चंपावत में हुआ। इस शिविर में 2000 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निःशुल्क दवाइयां, चश्मे, कान की मशीनें और छड़ियां वितरित की गईं। शिविर का उद्घाटन फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने घटकू मंदिर में पूजा-अर्चना और वृक्षारोपण के साथ किया।

इस स्वास्थ्य शिविर में उत्तराखंड और अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नेत्र परीक्षण, मधुमेह, रक्तचाप और ईसीजी टेस्ट जैसी सुविधाएं दी गईं। नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञों ने रोगियों का उपचार किया, वहीं मानसिक रोग विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। आयुष चिकित्सकों द्वारा नाड़ी परीक्षण कर आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी दून के निर्देशों पर स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग हेतु दून पुलिस ने चलाया अभियान

फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने कहा कि सेवा संकल्प फाउंडेशन समाजसेवा के लिए समर्पित है और यह स्वास्थ्य शिविर दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ही सच्ची मानवता है और इसी उद्देश्य के साथ संस्था कार्य कर रही है।

शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजय आर्य, डॉ. एम.के. पंत, डॉ. जयकुमार सुमन, डॉ. पूनम, डॉ. दीपक वत्स, डॉ. संस्कृति वत्स, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. धनंजय पाठक, डॉ. भास्कर मेहंदी रता, डॉ. गीरेंद्र चौहान और डॉ. देवेश चौहान ने अपनी सेवाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन: 54 मजदूरों का रेस्क्यू पूरा, 8 की मौत की पुष्टि

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शिविर का आयोजन 22 और 23 फरवरी को टनकपुर और खटीमा में भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page