आबकारी
शराब कारोबारियों के गजब हाल.. बिना होलोग्राम के ही बेच रहे शराब, अब हुई दुकान सील…
आबकारी आयुक्त के निर्देश के बाद आज हरिद्वार जिले की समस्त देसी विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें विदेशी मदिरा दुकान
रोशनाबाद में बिना होलोग्राम की लगभग 50 पेटी मदिरा पाई गई है, जिसे मौके पर सील करने के साथ ही लाइसेंस धारक को नोटिस जारी किया गया। आबकारी निरीक्षक ने दुकान को अग्रिम आदेशों तक बन्द कराया ।टीम में आबकारी आयुक्तालय की टीम के साथ निरीक्षक संजय सिंह रावत , सुजात हसन , मनोहर पतियाल भी मौजूद रहे।।