उत्तराखंड
डॉक्टरों का इंतजार हुआ समाप्त, 71 डॉक्टरों के तबादला आदेश हुए जारी….
देहरादून, लंबे समय से तबादलो का इंतजार कर रहे हैं चिकित्सकों का इंतजार आज आखिरकार समाप्त हो ही गया। शासन ने लंबी जद्दोजहद के बाद 71 डॉक्टरों के तबादले करते हुए उन्हें नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं ।। सचिव आर राजेश कुमार ने विधिवत आदेश जारी करते हुए बताया कि डॉक्टरों को तबादला नीति के अनुसार ही पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ पर चढ़ाया गया है उन्होंने डॉक्टरों से अपील भी की है कि वह जल्द से जल्द तबादले के बाद तैनाती स्थल पर ज्वाइन करें जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।।