उत्तराखंड
सचिवालय मे बंद पड़ी लिफ्ट बयां कर रही सिस्टम की कार्यशैली…
देहरादून, व्यवस्थाओं को सुधारने का दम भरने वाले शासन के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर खराब पड़ी लिफ्ट पलीता लगा रही है। शासन की विश्वकर्मा बिल्डिंग में अधिकारियों के साथ साथ दिव्यांगजनों के लिए लगी लिफ्ट बंद पड़ी है। जब शासन में ही व्यवस्था दुरस्त करने में सिस्टम फेल साबित हो रहा है तो भला राज्य के नीति नियंता सचिवालय से बाहर धरातल पर कितनी दिलचस्पी के साथ काम करते है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।।