उत्तराखंड
आम और खास के लिए बदल रहे सरकार के नियम…तीन साल से एक पद पर जमे रहने का फार्मूला नही होता एफडीए पर लागू
देहरादून, उत्तराखंड फूड एंव ड्रग विभाग (एफडीए) में एक ही पद पर 3 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जमे अधिकारी को लेकर जहां शासन से लेकर विभाग के गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है । तो वहीं सरकार के नियम कायदे और कानून आम और खास के लिए अलग अलग दिखाई पड़ रहे है, जिनकी पहुंच है ऐसे अधिकारियों के लिए नियम कायदे कानून जेसी कोई व्यवस्था नहीं है तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जमा अधिकारी ना पीसीएस हैं और ना ही संबंधित विभाग में ही कोई महारथ हासिल है ऐसे में विभाग में लंबे समय तक टिकने के पीछे के क्या मायने है?? दरअसल एक्ट के अनुसार ड्रग्स विभाग में तो कई पद ऐसे भी है जो एक्ट के अनुसार मायने ही नही रखते ,लेकिन शासन के अधिकारियों के द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार वो पद भी बना दिए गए।। जबकि एक्ट की बात की जाए तो इसमें सीधे कमिश्नर ही कंट्रोलिंग बॉडी के रूप में काम करते हैं हालांकि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नियम विरुद्ध रखे गए पद को समाप्त कराया जाएगा जिससे कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे।।