Connect with us

उत्तराखंड

स्वास्थ्य विभाग के जेडी स्टोर के पद को लेकर असमंजस बरकरार, शुक्ला के ज्वाइन ना करने से चर्चाओं का बाजार गरम..

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मानो जैसे भगवान ही मालिक है, स्वास्थ्य महानिदेशालय में जेडी स्टोर का पद चर्चा और विवादों में रहा है जिसके चलते कई अधिकारी यहां पर आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं तो कुछ इस पद पर काबिज होने से ही बचते हुए दिखाई देते हैं। आलम यह है कि जेडी स्टोर के पद पर आनंद शुक्ला के तबादला आदेश तो कर दिए गए लेकिन उनके द्वारा अब तक संबंधित पद पर ज्वाइन नहीं किया गया। जिसके चलते विभाग में दूसरे अधिकारी पद को पाने के लिए तोड़ जोड़ कर रहे हैं तो कई लोग अभी भी असमंजस में है कि महानिदेशालय की प्रक्योर्मेंट व्यवस्था किसके द्वारा संपादित की जा रही है शासन से लेकर भारत सरकार तक की ओर से बजट खर्ची को लेकर लंबे चौड़े दिशा निर्देश जारी होते हैं लेकिन महानिदेशालय में जेडी स्टोर के ना होने से बजट भी लैब्स होने की दहलीज पर पहुंच जाता है, अब एक बार फिर संबंधित पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि जल्द ऊंचा रसूख और तोड़ जोड़ में माहिर अधिकारी को इस पद पर काबिज किया जा सकता है।।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page