उत्तराखंड
पीसीएस संघ ने अपने पदों के साथ छेड़छाड़ को लेकर जताई नाराजगी, उच्च स्तर पर संघ ने भेजा प्रत्यावेदन..
देहरादून, उत्तराखंड में भले ही विभागीय अधिकारी रिक्त पदों को भरने में नाकाम साबित हो रहे हैं विभागो में कई पद ऐसे रिक्त है जिनकी सबसे ज्यादा विभाग को और सिस्टम को जरूरत है लेकिन दूसरे कैडर के पदों पर अधिकारियों की नजर गिद्ध की तरह पढ़ी हुई नजर आ रही है आलम यह है कि तमाम विभागों के द्वारा अब पीसीएस के उन पदों पर कुंडली जमाने की तैयारी की जा रही है जिस पर लंबे समय से पीसीएस अधिकारियों को शासन के द्वारा जिम्मेदारी दी जाती रही है, कई विभागों में पीसीएस अधिकारियों की कुर्सी खाली पड़ी है जो सिस्टम को सवालों के घेरे में खड़ा रही है कि आखिरकार शासन के द्वारा अब तक खाली पड़ी कुर्सियों पर अधिकारियों की तैनाती कैसे नहीं की गई है। पीसीएस संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि पीसीएस संघ के द्वारा उच्च स्तर पर अपना प्रत्यावेदन दिया हुआ है जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि पीसीएस के पदों पर अन्य अधिकारियों को काबीज किया जाना उचित नहीं है संघ इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगा, उन्होंने कहा कि तमाम विभागों में पीसीएस के पदों के साथ छेड़छाड़ की सूचना प्राप्त हो रही है जिसको लेकर संघ की ओर से भी उच्च स्तर पर अपनी बात को रखा गया है जिससे उनके पदों के साथ छेड़छाड़ ना हो।।