उत्तराखंड
चर्चित मसाज मैन को मिलने जा रही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी….
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भारी-भरकम तबादला सूची जारी होने जा रही है इस सूची में चर्चाओं में रहने वाले मसाज मैन को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी से नवाजा जा सकता है इसकी संभावनाएं भी व्यक्त होने लगी है दरअसल स्वास्थ्य विभाग का मसाज मैन चरण वंदना और परिक्रमा करने में खासा माहिर है लिहाजा उसी चरण वंदना और परिक्रमा का फल भी मसाज मैन को मिलने जा रहा है सूत्रों की माने तो चर्चाओं में रहने वाले मसाज मैन को स्वास्थ्य महानिदेशालय में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जाने की तैयारी की जा रही है।।