उत्तराखंड
डीआईजी ने त्यूनी मामले में फायर केंद्र के नोडल समेत 4 कर्मियो को किया सस्पेंड…
देहरादून त्यूणी अग्निकांड मामले में मौके पर पहुंचे डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया है की मामले में फायर केंद्र के नोडल समेत 4 कर्मियो को सस्पेंड किया गया है। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है की मौके पर लगाया गया जाम लोगो को समझा बुझाकर खुलवा दिया गया है साथ ही साथ स्थानीय लोगो की आ रही शिकायतों को देखते डीएम के साथ वो भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रहे है।