उत्तराखंड
भाजपा सरकार में कांग्रेसी नेता इकराम के कर्मकार बोर्ड सदस्य बनने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने दी बधाई…
उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड का सदस्य कांग्रेस बैक ग्राउंड के नेता मोहम्द इकराम को बनाए जाने के बाद जहां भाजपा के नेताओं के पास इसका जवाब देते नहीं बन रहा तो वही कांग्रेस के नेता इससे उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा खुद को लाखों सदस्य वाली पार्टी बताती है लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस के मोहम्मद इकराम को कर्मकार बोर्ड का सदस्य बना दिया गया इससे पता चलता है कि बीजेपी के पास कितने अनुभवी नेता है , उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस पर सटीक जवाब देने के बजाए अब बगले झांक रहे हैं ।।उनके पास इस बात जवाब देते नहीं बन रहा है दरअसल कर्मकार बोर्ड में 6 सदस्यों की नियुक्ति की गई थी जिसमें कांग्रेस के मोहम्मद इकराम का नाम भी शामिल है कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कर्मकार बोर्ड का सदस्य बनने पर मोहमद इकराम को बधाई भी दी।।