उत्तराखंड
नवजात बच्चे की मौत का मामला, मंत्री के जांच आदेश पर अभी जांच शुरू भी नही हुई और डीजी हेल्थ ने घटना का भी कर दिया खुलासा
देहरादून, अल्मोड़ा में नवजात बच्चे की मौत के मामले में मंत्री ने जांच के आदेश दिए तो स्वास्थ्य महानिदेशक अलग ही सफाई देती नजर आ रही है। मंत्री की जांच के आदेश दिए जाने के बाद अभी जांच शुरू भी नहीं हुई और महानिदेशक ने घटना का पूरा वर्णन कर दिया उन्होंने बताया कि बच्चा प्री मैच्योर था अल्मोड़ा से सुशीला तिवारी के लिए उसे रेफर किया गया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।। स्वास्थ्य विभाग के हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं बच्चे का जन्म टैक्सी में हुआ और उसकी मृत्यु एंबुलेंस में हो गई।।