उत्तराखंड
कोरोना को लेकर हेल्थ एजुकेशन डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा..
देहरादून, राज्य में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है… चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक आशुतोष सयाना ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कोरोना के मामले पॉजिटिव आ रहे हैं लेकिन अभी सैंपल इतनी बड़ी संख्या में नहीं आ रहे हैं ।। दरअसल प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है लेकिन लापरवाह विभाग अभी भी सैंपलिंग करने में लापरवाही बरत रहा है चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक के द्वारा किए गए खुलासे से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि यदि सैंपलिंग बढ़ा दी जाए तो यह मामले और भी ज्यादा बड़े हुए दिखाई देंगे, उन्होंने कहा कि राज्य के 4 मेडिकल कॉलेजों है जिनमें 3000 से अधिक सैंपल जांच करने की क्षमता है लेकिन अभी इतनी बड़ी संख्या में सैंपल आ ही नहीं रहे हैं जिनकी जांच हो।।