उत्तराखण्ड
एसएसपी ने की सीओ पेशी कार्यालय की समीक्षा, पेशकारों की लगी जमकर क्लास
एसएसपी श्वेता चौबे ने आज जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा उनके पेशकारों के साथ वी0सी के माध्यम से बैठक करते हुए विवेचकों द्वारा सम्पादित की जा रही विवेचनाओं में प्रेषित किये जाने वाले आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट व पत्रावलियाँ समय से क्षेत्राधिकारी कार्यालयों एवं अभियोजन कार्यालय के माध्यम से सम्बन्धित न्यायालयों को समय से नहीं भेजी जा रही हैं, जिस पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिनस्थो को समय से आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट मय पत्रावली समय से सम्बन्धित न्यायालयों को प्रेषित करने निर्देश दिए। इसके साथ सभी विवेचक को 1 अप्रैल 2023 से विवेचनाओं में आरोप पत्र और ई-फाईलिंग से सम्बन्धित दस्तावेज स्केन करके ही अभियोजन कार्यालय में भेजने के निर्देश भी दिए गए। एसएसपी ने कहा कि समय से आरोप पत्र प्रेषित न करने पर क्षेत्राधिकारियों के पेशकार भी इस सम्बन्ध में उत्तरदायी होंगे तथा ई-फाईलिंग नियमावली के अनुरुप का सही से पालन करें।।
बैठक में मौजूद ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा भी न्यायालयों से प्राप्त समन एवं वारण्टों की तामील समय से कराकर न्यायालय को अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया। विवेचकों द्वारा सम्पादित की जा रही विवेचनाओं में प्रेषित की जाने वाली चार्जशीट एवं मामलों से सम्बन्धित पत्रावलियों को स्कैन करते हुये ई-फाईलिंग कर पी0डी0एफ0 के माध्यम से ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी को प्रेषित करेंगे।